सतना: रेलवे एग्जाम सेंटर बिट्स कॉलेज में सुविधा का अभाव, छात्रों को सामान रखने के लिए देना पड़ा ₹20 शुल्क
सतना के बिट्स कॉलेज रेल्वे परीक्षा केंद्र मे बाहरी परीक्षार्थियो को सामान रखने की सुविधा नही थी । मंगलवार सुबह 1130 बजे मजबूरन बाहरी परीक्षार्थियों को केंद्र के बाहर किताब बैग मोबाइल रखने की एवज में ₹20 शुल्क देना पड़ा । निर्देश है कि प्रबंधन बाहरी परीक्षार्थियो के समान रखने की सुविधा मुहैया कराएगा । लेकिन परीक्षार्थी ₹20 शुल्क देकर सामन रखने को मजबूर दिखे ।