तिंवरी: गुजरात ले जाने के बजाय ट्रक हुआ गायब, 20 लाख रुपए का मूंगफली दाना बरामद, पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ा
मथानिया थाना पुलिस ने 20 लाख रुपए की मूंगफली का दाना गायब करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गुजरात भेजे गए मूंगफली दाने को गायब कर दिया था। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक चालक को पाली से गिरफ्तार किया।उसके कब्जे से मूंगफली दाना और ट्रक भी बरामद किया गया।सोमवार दोपहर 12 बजे थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने दी जानकारी ।