उन्नाव: टीकरगढ़ी मुकुंदखेड़ा गांव के एक युवक ने गौशाला में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर प्रधान पर लगाया आरोप, DM से की शिकायत
Unnao, Unnao | Sep 17, 2025 उन्नाव की सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत टिकर गाड़ी मुकुंद खेड़ा गांव निवासी युवक ने गांव में बनी गौशाला में प्रधान द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को आरोप लगाया है जानकारी के अनुसार युवक द्वारा बताया गया है की गौशाला में टोटल 200 गोवंश हैं जिनका चारा प्रधान द्वारा निजी चट्टा में भैंसों पर उपयोग किया जा रहा है