सोरांव मनसैता गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और धार्मिक भजनों में भक्तिभाव से शामिल हुए।कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें कथा संरक्षिका दुर्गा देवी, कथा यजमान सुमन शुक्ल और रमाकांत शुक्ल सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं ने 'जय श्रीकृष्ण', के जयकारे लगाए।