कोरांव: खजुरी कला में गांव का युवक किशोरी को भगाकर ले गया, शादी के बाद छोड़ा, पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत दर्ज किया मुकदमा
प्रयागराज के कोरांव थाना क्षेत्र के खजुरी कला गांव में एक किशोरी को दो बार अगवा कर शादी करने और फिर छोड़ देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी मां के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पहली घटना 10 दिसंबर को हुई थी। किशोरी शौच के लिए घर से निकली थी, तभी गांव का ही एक युवक और उसकी मां भगा ले गए थे।