पाटी: पाटी में बीईओ ने छात्रावास के अधीक्षकों की बैठक ली
Pati, Barwani | Sep 14, 2025 बीईओ ने ली छात्रावास के अधीक्षकों की बैठक पाटी :-जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों के अधीक्षकों की बैठक विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजश्री पवार ने शनिवार को ईएमआरएस विद्यालय के सभागृह में ली। बैठक में बीईओ ने अधीक्षकों को छात्रावास संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।