अंडर ब्रिज में गटर की बड़ी नाली बनी हुई है और नाली की साफ सफाई के लिए दोनों तरफ बड़े चेंबर बने हुए है इन चेंबर के ऊपर सीमेंट ढकनों से ढका हुआ था लेकिन नल जल योजना की पाइपलाइन डालने को लेकर ठेकेदार द्वारा इन चेंबरो के ऊपर से ढक्कानों को हटा दिया और कुछ टूट गए जिससे चैंबर खुले पड़े हुए हैं अब यही चैंबर लोगों की मुसीबत बने हुए हैं आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे।