नैनीताल: तल्लीताल बाजार में नाले का निर्माण शुरू, जल भराव से लोगों को मिलेगा छुटकारा
तल्लीताल बाजार में इंदिरा फार्मेसी के समीप अब जल भराव से छुटकारा मिलेगा। बंद नाले को खोलकर दोबारा नाले का निर्माण कार्यदायी संस्था की ओर से शुरू कर दिया गया है।सभासद गीता उप्रेती ने बताया कि तल्लीताल बाज़ार में पूर्व में आरईएस की ओर से मार्ग का निर्माण किया गया था। मार्ग में डांठ के समीप इंदिरा फार्मेसी के सामने उस समय क्रासवे में एक नाली बननी थी।जो कि नह