नौगढ़: बढ़नी नगर पंचायत के अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी से नाराज 9 सभासदों ने जिलाधिकारी को सौंपा अपना इस्तीफा
सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी और चैयरमेन से नाराज 9 सभासदों ने सामूहिक रूप पर अपना त्यागपत्र जिलाधिकारी को सौंपा है। बढ़नी नगर पंचायत के निर्वाचित 11 सभासदों में से 9 सभासदों ने बढ़नी नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील अग्रहरि और अधिशासी अधिकारी अजय कुमार पर भ्रष्टाचार और उनकी बात ना सुनने के गंभीर आरोप लगाए हैं।