बांधवगढ़: ग्राम लोढा में 17 वर्षीय किशोरी की कुएं में डूबने से मौत, कोतवाली थाने में मामला दर्ज
ग्राम लोरहा निवासी रुचि यादव पिता रमेश यादव उम्र 17 वर्षीय किशोरी की कुआं मे डुवने से मौत हो गई थी।वहीं परिजन रमेश यादव की सूचना पर कोतवाली थाने के सिविल लाइन पुलिस चौकी मे मर्ग क्र 117/25 पर मामला दर्ज किय गया है ।हलाकी अभी तक किशोरी बालिका के मौत का कारण स्पस्ट नहीं हो पाया है ।मामले की जांच पड़ताल कोतवाली थाने से राजेंद्र तिवारी के द्वारा की जा रही है ।