प्रखंड अंतर्गत चपरी में मशहूर फुटबॉलर मिहिर कुमार महतो के आवास पर शुक्रवार की संध्या 4:00 बजे सभी राजनीतिक पार्टियों के सैकड़ो कुर्मियों युवाओं की बैठक हुई जहां झारखंड सरकार द्वारा JTet व अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में गोड्डा जिला हेतु कुरमाली भाषा को शामिल नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और उपायुक्त गोड्डा को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।