लक्सर: लक्सर गन्ना समिति पर किसान संघ ने धरना शुरू किया, गन्ना समिति के लिपिक के अटैच से है नाराज
लक्सर गन्ना समिति परिसर में गन्ना समिति के लिपिक महक सिंह को ज्वालापुर गन्ना समिति में अटैच किए जाने पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। आज बृहस्पतिवार दोपहर 3:00 गन्ना समिति परिसर में धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष कुशलपाल सिंह और जिला अध्यक्ष राजसिंह वर्मा ने बताया की वे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लक्सर गन्ना समिति कार्यालय पर धरना दिया