एटा: पिलुआ क्षेत्र के निधोली रोड़ गांव धारिकपुर में साइकिल सवार बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर, बुजुर्ग घायल
थाना पिलुआ क्षेत्र के निधौली रोड स्थित गांव धारिकपुर के समीप कार ने साइकिल को टक्कर मार दी, साइकिल पर सवार 70 वर्षीय चरणसिंह पुत्र मोहर सिंह गंभीर घायल हो गए और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई सूचना मिलते ही तत्काल परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उनको घायल अवस्था में जिला मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है।