फरसाबहार: सराईटोली में बारिश से खेतों में पानी, धान और आलू की फसल सड़ने की कगार पर
सराईटोली मे बारिश से खेतों में पानी, धान-आलू की फसल सड़ने की कगार पर फरसाबहार क्षेत्र में लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है। शनिवार की सुबह 8 बजे धान के पौधे गिरकर जमीन से चिपक गए हैं, जिससे फसल सड़ने लगी है। जिन किसानों ने फसल काट ली थी, उनकी कटी हुई फसल भी खेतों में भीग गई है। वहीं जिनकी फसल खड़ी है, उनके लिए कटाई करना मुश्किल हो गया है। किसानों न