केकड़ी: केकड़ी में स्वर्णकार समाज ने धूमधाम से मनाई महाराजा अजमीढ़ जयंती, शहर में निकाली शोभायात्रा और आयोजित किया सम्मान समारोह
Kekri, Ajmer | Oct 6, 2025 श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ जयंती सोमवार को शाम 6 बजे तक धूमधाम से मनाई गई।मुख्य मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाली गई,महिलाओं,पुरुषों और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर श्रद्धा और एकता का संदेश दिया।शोभायात्रा से पूर्व महाराजा अजमीढ़ की विशेष पूजा-अर्चना की गई।संस्था भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ।