मधुबन: मधुबन गांधी मैदान में सजा पटाखा बाजार, खरीदारी के लिए जुटे ग्राहक
Madhuban, Mau | Oct 20, 2025 सोमवार सुबह 10 बजे से मधुबन गांधी मैदान में पटाखा बाजार सज गया है। इस बार कुल 42 पटाखों की दुकाने सजाई गई हैं। इन दुकानों पर बिकने वाले पटाखों में सुपर राकेट, राकेट सीटी, राकेट ल्यूनिक, राकेट टू साउंड, दो आवाजा, क्लासिक गोला, स्वीट सिक्सटीन, सिक्सटीन शॉट, 30 शाट्स, ट्वेल्व कलर पटाखों की धूम है। पांच रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के पटाखे लोगों के आकर्षण का