मनासा: बेमौसम बारिश से मनासा दशहरा मैदान में आयोजन पर संकट, दुकानदार और किसान हुए परेशान
शनिवार दोपहर बाद मनासा क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों को फिर परेशान कर दिया दरअसल खेतों में अभी भी कटी पड़ी सोयाबीन गीली हो गई वही मनासा के दशहरा मैदान में मेला आयोजन और लोगों की उपस्थिति को प्रभावित किया जिससे व्यवस्था बिगड़ गई जैसे कि मैदान पर पानी आने से आयोजन बाधित हुआ और सुरक्षा को लेकर मैदान में लगी दुकानदारो के परेशानी झेलनी पड़ी।