खाजूवाला: 3 केजेडी और 18 केजेडी के पास दो सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल
खाजूवाला कस्बे के 3 केजेडी ओर 18 केजेडी के पास दो अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई ओर दो जने घायल हो गए। दोनों हादसे बाइक पशु से टकराने से हुए है। एक हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरे हादसे में पति पत्नी बाइक पर सवार थे। ओर बाइक गाय से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए।