टिब्बी: टिब्बी लोक अदालत में 210 प्रकरणों का निस्तारण, 31 लाख से अधिक का अवार्ड पारित, प्री-लिटिगेशन में 1.60 करोड़ का निस्तारण
कस्बे के न्यायालय परिसर में रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । इसमें न्यायिक अधिकारी व अधिवक्ताओं की समझाइश पर दांडिक शमनीय मामले, दीवानी प्रकृति, पारिवारिक विवाद, चेक अनादरण के प्रकरण, बैंक वसूली व प्री- लिटिगेशन के मामले निस्तारित किए गए। लोक अदालत तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एसीजेम राजीव जांगिड़ व एसडीएम सत्यनारायण सुथार मौजूद रहे।