भरथना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि चोरों ने दो मकानों व एक ब्यूटी पार्लर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मोहल्ला राजगंज निवासी पीड़ित शिवम ने सोमवार देर शाम करीब 5:30 बजे बताया कि उसके घर के लॉकर से लाखों रुपये कीमती जेवरातों का थैला चोरी हो गया।