जयनगर: अंचल कार्यालय/प्रखंड कार्यालय में जलजमाव, लोगों का कार्य नहीं हो पा रहा है
जयनगर CO / BDO कार्यालय परिसर में पिछले कई दिनों से जलजमाव होने के कारण पदाधिकारी कार्यालय में नजर नही आये ,वही पानी से सड़न से आने जाने वाले को परेशानी होती है ,जंगली कीड़े मकोड़े का डर बना रहता है ,हालांकि पानी निकासी के लिए एक छोटा सा मोटर लगाया गया है ,शशि भूषण साव ने क्या कहा