ग्राम गूगरा निवासी अनिकेत सिंह उर्फ तेजसिंह लोधी का अग्निवीर इंडियन आर्मी में चयन हुआ था। ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात अनिकेत सिंह का बंडा एवं गांव में खूब स्वागत किया गया। रविवार को सुबह करीब 11 बजे अनिकेत सिंह का बंडा में स्वागत किया गया। इसके बाद वह कार में युवाओं के साथ अपने गांव गूग़रा पहुंचे जहां गांव के लोगों पुष्प हार पहना कर अनिकेत सिंह का स्वागत किय