गुरुवार 7 बजे, कछुपानी गाँव के पास दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में अभय लकड़ा (मालसाडा बनटोली) और गुलशन सोरेंग (कछुपानी) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें बोलबा अस्पताल लाया गया। डॉ. देबतोष भूटिया की देखरेख में प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को बेहतर उपचार के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।