एक व्यक्ति ने भाई के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर बाद डेढ़ बजे शाहपीनी के गुरविंद्र सिंह ने गगनदीप, राजवीर व नक्षत्र सिंह के खिलाफ खेत में घुसकर मारपीट कर घायल करने का मामला है कराया है। इस मामले की जांच एस आई तारा चंद को सौंपी गई है।