धनवार: सांप के काटने से आंगनबाड़ी सहायिका की मौत, क्षेत्र में छाया मातम
धनवार प्रखंड के दक्षिणी डोरंडा पंचायत अंतर्गत झगरूडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सहायिका जीरा देवी (47 वर्ष) की मौत शुक्रवार को जहरीले सांप के काटने से हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम जीरा देवी खेत में बंधी गाय लेने गई थीं। इसी दौरान उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया।