स्वार: स्वार नगर में समाज सुधार बैठक में मुस्लिम समाज ने लिया ऐतिहासिक संकल्प, दहेज और फिजूलखर्ची पर लगेगी रोक
Suar, Rampur | Sep 14, 2025 स्वार–बाजपुर मार्ग स्थित एक भवन में रविवार को समय तीन बजे आयोजित समाज सुधार बैठक ने मुस्लिम समाज में नई चेतना जगाने का काम किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से समाज की कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने और युवाओं के बेहतर भविष्य की राह प्रशस्त करने हेतु कई अहम फैसले लिए गए।