ज्ञानपुर: दुगना गांव में विधुत तार में हुए शार्ट सर्किट की वजह से दो मडहो में लगी आग
कोइरौना थाना क्षेत्र के दुगना गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब विद्युत तार में सर्किट की वजह से दो मडहो में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। मडहो कि पास रखा टेंट का सामान भी आपकी जद में आ गया था। बताया जाता है कि आग लगने की वजह से कई हजार रुपए का सामान जला है । स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया है ।