देेेवरिया: बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनारर गांव में महिला ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
Deoria, Deoria | Sep 18, 2025 बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनार गांव की रहने वाली मोनिका देवी ने गुरुवार की भोर 4:00 बजे घर में ही रस्सी के सारे फांसी लगा ली। जिससे उनकी मौत हो गई ।घरवालों ने देखा तो उसकी सूचना पुलिस को दी ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया मोर्चरी भेज दिया है। वहीं पुलिस जांच में जुटी है।