गुरूर: ग्राम सोहपुर में स्कूल वैन के पलटने से एक बच्चे की मौत, न्यायालय ने वाहन चालक को सुनाई 5 साल की सजा
Gurur, Balod | Dec 3, 2025 31 दिसंबर 2024 को सुबह साढ़े 8 बजे शराब के नशे में केवल कुमार साहू अपने चार पहिया वाहन में स्कूल के 13 बच्चों को बिठाकर आत्मानंद स्कूल निपानी ले जा रहे थे, तभी ग्राम सोहपुर के पास अनियंत्रित होकर वाहन को पलटा दिया, जिससे छात्र कुणाल साहू की मौत हो गई। चार स्कूली बच्चे घायल हो गए। जांच के दौरान प्रमाणित हुआ कि वाहन चालक केवल कुमार साहू शराब के नशे में था।