ग्वालियर गिर्द: बगवाई गांव में अवैध हथियारों का जखीरा, वीडियो के साथ तीन युवक सोशल मीडिया पर वायरल
जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के बागवई के रहने वाले कुछ ग्रामीणों ने IG को कार्यालय में मंगलवार को क्षेत्र के शरारती तत्वों के खिलाफ आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि शैलू, उपेंद्र,छोटू एवं सोनू गुर्जर आदि लोग अवैध हथियारों का जखीरा इकट्ठा किए हुए है और आए दिन ग्रामीणों को डराते धमकाते हैं। उन्होंने इन सभी के लाइसेंस चेक करने की मांग IG से की है।