सरवाड़: जोतायां शाकंभरी मंदिर परिसर में चौथ व्रत उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन, हवन-यज्ञ में 51 जोड़ों ने दी आहुतियां
Sarwar, Ajmer | Oct 10, 2025 सरवाड़: जोतायां स्थित मां शाकंभरी मंदिर परिसर में आज शुक्रवार को खारोल समाज द्वारा करवा चौथ पर करवा चौथ व्रत उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौथ व्रत उद्यापन कार्यक्रम के अन्तर्गत पंडित नाथूलाल शर्मा के आचार्यत्व में हवन-यज्ञ का शुभारंभ किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समाज के 51 विवाहित जोड़ों ने हवन-यज्ञ में आहुतियां देकर सुख समृद्धि की कामना की।