शेखपुरा: ओठमा गांव में तालाब में डूबने से 13 वर्षीय छात्रा की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ओठमा गांव में तलाव में डूबने से एक 13 वर्षीय वर्ष छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की पहचान योगेंद्र पासवान की 13 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी के रूप में की गई है। जानकारी देते हुए परिजन के द्वारा बताया गया कि गांव के उत्तर साइड तालाब में अपने सहेलियों के साथ नहा रही थ, इसी दौरान नहाते नहाते गहरे पानी में चली गई।