तिरोड़ी: बनेरा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 56 लीटर हाथभट्टी की कच्ची शराब जब्त
आबकारी वृत कटंगी के द्वारा ग्राम बनेरा निवासी संत कुमार उइके के रिहायशी घर से 57 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1)क और 34 (2)/42 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।कार्यवाही को वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक संदीप श्रीवास ,मुख्य आरक्षक द्वार सिंह उइके ,आरक्षक टीकाराम शरणागत ने अंजाम दिया