पुरैनी: पुरैनी प्रखंड के मरुआही में बम काली का मंगलवार शाम को हुआ विसर्जन, हज़ारों लोग थे मौजूद
पुरैनी प्रखंड के मरूआही गांव में प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर बम काली का निर्माण किया जाता है। 24 घंटे तक पूजा अर्चना प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिमा की की जाती है। सोमवार को जहां प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूजा अर्चना प्रारंभ हुई, वहीं मंगलवार की शाम को प्रतिमा का विसर्जन नगर भ्रमण करते हुए स्थानीय पोखर में किया गया।