छछरौली: छछरौली में वन और वन्यजीव विभाग की टीम ने खैर से लदा एक टैंपू पकड़ा
छछरौली में वन विभाग की सतर्कता के बाद भी खैर तस्करी पर लगाम नहीं पा रही है,खैर तस्कर लगभग हर रोज वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का फायदा उठाकर जंगल में खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला ही देते है,5अक्तूबर रविवार शाम 7बजे मिलीजानकारी से फारेस्ट व वाइल्ड लाइफ विंग की टीम के संयुक्त प्रयासों से खैर से लदा एक टैंपू पकड़ा है,8जिसमें कई लाख रु कीमत की खैर पकड़ी