जलडेगा: लोमबोई पंचायत सचिवालय से महतो टोली जाने वाली सड़क की ग्रामीणों ने श्रमदान से मरम्मत शुरू की
जलडेगा प्रखंड के लोमबोई पंचायत के लोमबोई पंचायत सचिवालय से महतोटोली जाने वाली मुंडुं बांध के खेत के पास बारिस से पथ बह गया था तथा काफी जर्जर हो चुका था, जहां महतोटोली एवं टुयुलूटोली के लगभग 50 परिवारों के साथ अन्य ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था, जिसके बाद मुखिया शिशिर डांग एवं शिशिर लुगुन के नेतृत्व में महतोटोली एवं टुयूलूटोली के लगभग 50 परिवार।