कैथवाड़ा थानाधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि भारतपुर आईजी व डीग एसपी ओम प्रकाश मीणा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए साइबर ठगीं में वांछित चल रहेआरोपी अजरू उर्फ अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी करीब तीन माह से चल रहा था फरार। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही को दिया गया अंजाम। मामले में अनुसंधान जारी है। मंगलवार शाम 4 बजे मिली कार्यवाही की सूचना।