जंदाहा: वैशाली में चोरी की वारदातें, जंदाहा के मलकौनी गांव में फिर हुई चोरी
वैशाली जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन जिले के किसी न किसी इलाके से चोरी की खबर सामने आ रही है। ताज़ा मामला जंदाहा थाना क्षेत्र के मलकौनी गांव का है, जहां बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 50 हजार रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।घर के मालिक को घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब उन्होंने घर का सामान बिखरा पाया।