आरंग: आरंग क्षेत्र में ढाबों में परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
Arang, Raipur | Sep 14, 2025 आरंग क्षेत्र में गुल्लू के पास ढाबों में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग वहां पर पहुंची। इसके बाद पीने वालों और पिलाने वाले दोनों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।