सागवाड़ा: वरदा पुलिस ने महुआ वाश को नष्ट कर भट्टीया तोड़ी और एक आरोपी को किया गिरफ्तार
वरदा थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ महुआ शराब बनाने,भंडारण करने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की साथ ही आबकारी अधिनियम का एक वांछित आरोपी डोजा पावटिया निवासी नानूराम पिता उदा रोत को किया गिरफ्तार। पुलिस ने दबिश देकर आंतरी गाँव के पास मोरन नदी पेटे में कार्रवाई करते हुए शराब बनाने के लिए भंडारण किया महुआ वाश को नष्ट किया।भट्टियां भी तोड़ी करवाई में वरदा पुलिस ने ।