फतेहपुर: चूहे दा तालाब स्थित गौशाला में लगी आग पर अग्निशामक विभाग ने पाया काबू, नजदीक के मकानों को जलने से बचाया
सोमवार को फतेहपुर के चूहे दा तालाब नामक स्थान पर एक गौशाला को अचानक आग लग गईं.. इसी बिषय पर शाम करीब सात जानकारी देते हुए अग्निश्मन बिभाग चौकी फतेहपुर प्रभारी संजीब राणा ने बताया आगजनी कारण पशुपालक अजय कुमार का करीब दस हजार रु का नुक्सान हुआ है.. बताया अगर सूचना देने में देरी होती तो नजदीक के ही तीन मकानो को नुक्सान पहुंच सकता था.