रायडीह थाना क्षेत्र के ऊंच डीह निवासी गोपाल मुडा 22 वर्षीय,अगस्तुक खाका 52 वर्षीय व दिनेश मुंडा 18 वर्षीय एक बाइक पर सवार होकर गुमला आया था जहां से लौटने के दौरान झरिया गढ़ा में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गए।जिनमें से गोपाल मुडा और अगस्तुक खाका को गंभीर चोट लगी थी।अगस्तुक की इलाज के क्रम में मध्यरात्रि को उसकी मौत हो गई।शव का हुवा पोस्टमार्टम।