SHO विवेक द्विवेदी ने शुक्रवार दोपहर 2:00 बताया कि वादी राम भोग पुत्र अशर्फीलाल निवासी मलारी थाना कोतवाली देहात में कोतवाली नगर में लिखित तहरीर पर कार्रवाई करते हुए जालसाज कैशियर अनिल पांडे को गिरफ्तार किया गया है वादी के जेल में निरुद्ध होने के दौरान उसके खाते से 47000 निकल लिए गए थे जांच में दोषी पाए जाने पर जालसाज कैशियर अनिल पांडेकी गिरफ्तारी की गई है।