हाजीपुर: बजरंग चौक के पास सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेहपुर बजरंग चौक के समीप कार ओर ठेला की टक्कर में घायल ठेला चालक की मृतक राजबलि सिंह जंदाहा थाना क्षेत्र के चकअब्दुल गांव निवासी रघुनाथ सिंह का पुत्र था इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया इस संबंध में मृतक के भाई अनुराग सिह ने बताया कि बीत शुक्रवार की शाम राजबलि ठेला लेकर बाजार निकला था।