जामा प्रखंड में नई चेतना 4.0 अभियान के तहत शनिवार 2 बजे प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मिनाती सिंह नेतृत्व में जेंडर शपथ तथा रैली का आयोजन किया गया।जेएसएलपीएस के सामुदायिक समन्वयक, बी ए पी,पी आर पी तथा सभी पंचायत के जेंडर सीआरपी ने मिलकर जेंडर शपथ ली।महिला हिंसा के विरोध में जागरूकता रैली निकाली गई। उद्देश्य ग्रामीण समुदाय को महिलाओं की सुरक्षा को संदेश देना था।