भलेई: विधायक डीएस ठाकुर ने गौ सदन मंजीर का किया औचक निरीक्षण
Bhalai, Chamba | Jun 25, 2025 आज बुधवार को शाम सात बजे डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डीएस ठाकुर ने मंजीर के गौ सदन का निरीक्षण किया। विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि इस गौ सदन का निर्माण पूर्व की जयराम सरकार के दौरान हुआ था। विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि गऊ माता की उचित व्यवस्था व गौ सदन के रखरखाव हेतु हमनें अपनी विधायक निधि से दो लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।