महसी: चंदेला कला में मनाई गई भव्य महाष्टमी, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने एक साथ की आरती और कराया गया कन्या भोज
शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के चंदेला कला गांव में नवरात्रि के अष्टम दिवस पर महाष्टमी की महाआरती एवं कन्यभोज का आयोजन किया गया। दुर्गा पंडाल को सुंदर रंगोली बनाकर एवं फूलों से सजाया गया। सैकड़ों श्रद्धालु घर से सुसज्जित आरती की थाल लेकर दुर्गा पंडाल पहुंचे। पंडित अमित मिश्रा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन करवाया। सैकड़ों श्रद्धालु एक साथ महामाई की आरती की।