बसवा: बड़ियाल कलां में पंचायत समिति की मांग पर धरना जारी, गुरुवार को होगी महापंचायत, कई गांवों के लोग जुटेंगे
Baswa, Dausa | Nov 26, 2025 बड़ियाल कलां में उपतहसील के बाहर पंचायत समिति बनवाने की मांग को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी शाम 6:00 बजे तक जारी रहा। ग्रामीणों ने बड़ियाल कलां को पंचायत समिति का दर्जा देने और बैजूपाड़ा पंचायत समिति में जोड़ी गई ग्राम पंचायतों को हटाने की मांग की है। इस मुद्दे पर गुरुवार को एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आसपास की 10 ग्राम