बेहरावल में गौशाला पार्टी किए जाने का मामला सामने आया है,बताया जा रहा हैं इस गोशाला में शराब की खाली बोतल पाई गई। इसके साथ ही जहां गाय को अन्दर गोशाला में सुरक्षित रखना चाहिए,उस स्थान पर कंडे थेपने की बात सामने आई हैं।सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ युवा गोशाला में शराब की खाली बोतल दिखाते हुए यह लोगों द्वारा पार्टी किए जाने की बात कही।