ढटवाल: बिझड़ी, समताणा उखली संपर्क मार्ग को बहाल करने में जुटा लोक निर्माण विभाग
बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संपर्क मार्ग बिझड़ी, समताणा से उखली सम्पर्क मार्ग जनैहण के पास भारी वाहनों की आवाजाही के लिए JCB के माध्यम से सुचारु करने के युद्ध स्तर पर कार्य शुक्रवार को शुरू किया गया है। यह जानकारी लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने दी है। उन्होंने बताया कि इस संपर्क मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा